Monday, February 11, 2008

chalo canada

जीवन शैली » वाह जिंदगी! » कनाडा में छा गई ‘पंजाबी’
कनाडा में छा गई ‘पंजाबी’
11 फरवरी 2008
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
गुरुमुख सिंह

वैंकूवर।
इन दिनों कनाडा में पंजाबी भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इसमें 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आने वाले कुछ सालों में पंजाबी भाषा यहां की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन जाएगी।

वैसे अभी भी ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत में यह चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। वहीं अंग्रेजी, चीनी, इटालियन और जर्मन भाषा के बाद इसका स्थान छठा है। कनाडा में जहां एक समय में चीनी लोग सबसे अधिक आ रहे थे वहीं अब भारतीयों ने उनका स्थान ले लिया है।

पढ़ें:
ऑर्कुट बना पंजाबी कवियों की प्रेरणा

ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2011 तक कनाडा में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में पंजाबी चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। कनाडा में ‘पंजाबी लेंग्वेज इजुकेशन एसोसिएशन’ (पीएलइए) के अध्यक्ष बलवंत संघेरा ने कहा कि, “कनाडा में पंजाबी भाषा काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। आने वाले तीन से चार सालों के अंदर यह देश की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन जाएगी”।

पढ़ें: कनाडा पर छाई कृष्णलीला

ताजा आंकड़ों के अनुसार कनाडा में 3,67,505 लोगों ने कहा कि पंजाबी उनकी मातृभाषा है। इसकी तुलना यदि 2001 से की जाए तो इसमें 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत स्थित ‘ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय’ (यूबीसी), साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय, क्वांटलेन विश्वविद्यालय में पंजाबी भाषा की पढ़ाई भी होती है। यहां के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पंजाबी भाषा में सूचना पढ़ने को मिल सकती है।

0 Comments:

Post a Comment

<< Home